साइकिल पर सवार अखिलेश, मार्ग दिखाए मुलायम

साइकिल पर सवार अखिलेश, मार्ग दिखाए मुलायम

 

टीम बदलाव

समाजवादी पार्टी में सिंबल की जंग अब खत्म हो गई है । चुनाव आयोग ने साइकिल और समाजवादी पार्टी दोनों पर अखिलेश के नाम की मुहर लगा दी यानी अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अब राष्ट्रीय अध्यक्ष है । अब साइकिल पर अखिलेश सवार होकर फिर यूपी के चुनावी समर में उतरेंगे और मुलायम सिंह यादव उनका मार्ग दर्शन करेंगे । सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव अखिलेश से खिलाफ ना तो कोई पार्टी बनाएंगे और ना ही विधानसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार उतारेंगे । इस बीच ख़बर है कि समाजवादी पार्टी अगले तीन दिन में कांग्रेस से साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है ।

सूत्रों की मानें तो गठबंधन की हालत में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को 70 से 80 सीटों से ज्यादा नहीं देगी । हालांकि रामगोपाल यादव अजित सिंह की आरएलडी से गठजोड़ को लेकर ज्यादा बेचैन नहीं है लिहाजा अगर कांग्रेस आरएलडी से समझौता करती है तो उसे अपने कोटे से ही आरएलडी को सीटें छोड़नी पड़ेगी । यानी गंठबंधन होता है तो कम से कम 310 सीटों पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी । बुधवार को समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ की पूरी उम्मीद है।

इस बीच आपको याद दिलाते चलें कि समाजवादी पार्टी संग्राम की जो भी खबर टीम बदलाव ने छापी हो पूरी तरह सच साबित हुई । टीम बदलाव ने 11 जनवरी को ख़बर दिखाई थी कि मुलायम सिंह यादव साइकिल सिंबल का दावा छोड़ेंगे और 13 जनवरी को ठीक वैसा ही हुआ चुनाव आयोग के सामने मुलायम सिंह यादव ने साइकिल सिंबल पर कोई भी दावा नहीं किया । साथ ही बदलाव ने इस बात की भी जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचाई थी कि कैसे साइकिल पर अखिलेश गुट का दावा मजबूत है। यही नहीं 31 दिसंबर को बदलाव पर ख़बर छपी थी कि अखिलेश बनेंगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अगले दिन 1 जनवरी को रामगोपाल की ओर से बुलाए गए अधिवेशन में अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान भी कर दिया गया । यही नहीं समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार है जिसपर काफी हद तक मुलायम सिंह यादव की भी रजामंदी ले ली गई है ।

अखिलेश के पक्ष में चुनाव आयोग का फ़ैसला

सूत्रों की माने तो पिछले करीब 15 दिनों में मुलायम और अखिलेश के बीच हुई दो मुलाकातों में पार्टी के घोषणा पत्र और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा हुई । मुमकिन है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी महागठबंधन के साथ ही उम्मदीवारों के नाम का ऐलान भी कर दे ।

साइकिल सिंबल मिलते ही जोश में अखिलेश समर्थक। लखनऊ में जश्न मनाते कार्यकर्ता।