बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार को पीपल नीम तुलसी अभियान द्वारा
8अक्टूबर 2023 को पटना यूथ हॉस्टल में आयोजित प्रथम पर्यावरण सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। श्री कुमार को इस सम्मान से होने पर
सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी,सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की संरक्षक कांता देवी, विजय मिश्र,सरला श्रीवास युवा मंडल की सचिव अदिति ठाकुर,संरक्षक भोला साह,सदस्य पुर्णिमा मिश्र,ज्योति मिश्रा,सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन अध्यक्ष धीरज कुमार, किलकारी बाल केंद्र की समन्वयक आरती कुमारी,परफैक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर,
अमन चिल्ड्रेन स्कूल के प्राचार्य बबिता ठाकुर ,सेवादार मंच के अविनाश कुमार
न्यू एज कोचिंग संस्थान के संचालक संतोष कुमार,ग्राम वार्ड निर्माण समिति के अध्यक्ष आनंद पटेल,सृजन बाल वाटिका के निदेशक अखिलेश राय, जन विकास मोर्चा के राजेश कुमार , नव संचेतन के प्रमोद आज़ाद,मुकेश सोना, साहू भूपाल भारती, नसीमा खातून,नदीम खान, फूलदेव पटेल,राकेश कुमार मिश्र,अवधेश श्रीवास्तव,हेमनारायण विश्वकर्मा,सोनू सरकार,डॉक्टर विभा भारती,मोहम्मद आमिर हसन, बाकर साबरी,संजीव साहू, आमिर हमजा, अनिल कुमार दुर्वेदी
ने पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई व शुभकामना दी।
लोक कलाकार सुनील कुमार ने बताया कि एक दिवसीय सेमिनार सह विचार मंथन शिविर के पश्चात पर्यावरण जागरूकता पदयात्रा यूथ हॉस्टल फ्रेजर रोड पटना से चलकर गांधी मैदान होते हुए नीम कॉरिडोर , जे पी पथ गंगा घाट पर देश के अलग अलग क्षेत्र से आए पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।