बदलाव प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर
बोचहा प्रखंड के मैदापुर पंचायत में जनप्रतिनिधि ही जनता के विरुद्ध काम कर गए । इसको लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया है । जनता का आक्रोश शांत कराने के लिए स्थानीय सरपंच मौके पर पहुंच गए उन्हें भी जनता के विरोध का सामना करना पड़ गया। ताजा मामला मैदापुर पंचायत का है जहां ग्रामीणों ने एतवारपुर चौक से शुक्रहाट जाने वाली सड़क पर मंगलवार की देर रात चार पांच स्पीड ब्रेकर बना दिया वही बुधवार को पंचायत के वाहन चालकों की शिकायत पर मुखिया पंकज कुमार ने जेसीबी से सभी स्पीड ब्रेकर को तोड़वाया। इस बीच ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर तोड़ने के खिलाफ जमकर विरोध किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर इतने तेज रफ्तार से वाहनों का आवागमन होता है कि आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ग्रामीण सड़क होने के कारण सड़क पर छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। वाहनों की तेज रफ्तार देख डरे सहमे गांव के लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाया, ताकि वाहनों की आवाजाही धीमी गति से हो, लेकिन पंचायत के मुखिया ने तुड़वा दिए। इधर, पंचायत के मुखिया पंकज कुमार ने बताया कि सड़क पर तय मानकों के विरुद्ध स्पीड ब्रेकर बनाया गया था। लोगों की शिकायत मिलने के बाद हटाया गया है।