टीम बदलाव
विनय स्मृति कार्यक्रम 2022 का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में हो रहा है । रविवार 26 जून सुबह 10.30 बजे से पहला सत्र शुरू होगा । सबसे पहले सभी साथियों का परिचय कराया जाएगा । सुबह 11.30 बजे से दूसरे सत्र की शुरुआत होगी । आदिवासी समाज के जड़ों से कटने की मजबूरी और मीडिया का हस्तक्षेप विषय पर चर्चा होगी । जिसकी अध्यक्षता राजस्थान पत्रिका उदयपुर के संपादक संदीप पुरोहित करेंगे और संचालन का जिम्मा वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार और परितोष दुबे संभालेंगे . प्रमुख वक्त की भूमिका गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के पर्व कुलपति और रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर टीसी डामोर निभाएंगे । इसके अलावा लक्ष्मी नारायण पाड्या, पूर्व जिला उपप्रमुख,उदयपुर एवं सदस्य,राजस्थान अनु.जनजाति परामर्शदात्री परिषद्, जनजाति विकास विभाग, राजस्थान सरकार भी रहेंगे । विनय की स्मृति और अब तक की यात्रा के बारे में माखन लाल के पूर्व छात्र धीरेंद्र कुमार, ललित कटारिया के साथ हरेन्द्र नारायण, गौरव श्रीधर, धनंजय पांडेय, चंदन, चंद्रप्रकाश, अमित दोस्तों की यादों पर चर्चा करेंगे ।
कार्यक्रम के तीसरे चरण में सोशल मीडिया के ट्रोलर्स और संवाद का गांधीवादी नज़रिया विषय पर चर्चा होगी । इस सत्र का आधार स्तंभ वरिष्ठ पत्रकार सचिन श्रीवास्तव और राजू नीरा रखेंगे । इस सत्र के प्रमुख वक्ता बारां के पूर्व जिला कलेक्टर श्री सुमतिलाल बोहरा रहेंगे इसके साथ राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संपादक संदीप पुरोहित भी अपने विचार रखेंगे । आखिर में धन्यवाद ज्ञापन नाट्यकार मोहन जोशी और वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा करेंगे .