केमिस्ट का लाइसेंस रद्द किया तो उसने गोली मार दी

केमिस्ट का लाइसेंस रद्द किया तो उसने गोली मार दी

 सोशल मीडिया पर एक अफसर की मौत पर वायरल होता संदेश

पंजाब में सरकारी ऑफिसर्स की सुरक्षा क्या राम भरोसे चलती है? हेल्थ Dept में तैनात ड्रग इन्सपेक्टर नेहा मोंगा की दनदहाड़े ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नेहा ने हत्यारे केमिस्ट का लाइसेंस रद्द किया था,वो भी अवैध ड्रग्स रखने के जुर्म में।

नेहा मोंगा अपनी निडर और ईमानदार छवि के लिए जानी जातीं थीं। दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर एक केमिस्ट ने उनकी हत्या कर दी। और पकड़े जाने पर खुद को भी गोली मार ली। आज देश को ऐसे ऑफिसर्स की ज़रूरत है, लेकिन सिस्टम के फेल्योर ने एक होनहार ऑफिसर को छीन लिया। पंजाब सरकार और पुलिस को इस पर जवाब देना होगा।

नेहा ने NIPER- Mohali से अपनी पढ़ाई की और Gold Medalist रहीं। फिलहाल वो पंजाब हेल्थ डिपार्टमेंट मे ड्रग इन्सपेक्टर के पद पर कार्य कर रही थीं। उनकी एक दो साल की बेटी भी है।