मदर्स डे मनाएं और करें अपनी रचनात्मकता पर नाज

मदर्स डे मनाएं और करें अपनी रचनात्मकता पर नाज

Celebrating Mother’s day, in different way। जी हां, मदर्स डे के मौके को बदलाव और वुमनिया ने कुछ अलग तरह से सेलिब्रेट करने की तैयारी की है।  badalav.com ने womeniaworld.com के साथ साझेदारी में महिलाओं के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया है। सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर महिलाएं कैसे अपने अंदर के हुनर को रचनात्मक तरीके से पेश कर सकती हैं। कैसे सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए अपना अर्थतंत्र विकसित कर सकती हैं। इन तमाम मुद्दों पर बातें होंगी और व्याव्हारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

प्रतिभा ज्योति, संपादक, womeniaworld.com

womaniaworld.com की संपादक Pratibha jyoti और Sanyogita kanth बतौर एक्सपर्ट हमारे बीच मौजूद रहेंगी।  कई बार महिलाओं को अपने अंदर के हुनर के बारे में ठीक से पता नहीं होता। महिलाएं खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पातीं। इस वर्कशॉप में महिलाएं के अंदर छिपे इसी हुनर को सामने लाने के प्रयास किए जाएंगे। कुकिंग, पेटिंग, इम्ब्रायडरी और न जाने क्या-क्या काबिलियत है आपके अंदर लेकिन आप खुद इससे हैं अंजान, जबकि आपकी खूबियों को जानने का दुनिया को है इंतजार।

तो आप अपने लिए दो घंटे का वक़्त निकालें और इस कार्यक्रम में शरीक हों। ये खुद के अंदर के हुनर को समझने का एक बेहतर अवसर है और यहां से शायद हमारा आपका एक नया सफ़र भी शुरू हो सके। सोशल मीडिया और महिलाओं की रचनात्मकता विषय पर इस विमर्श में महिला साथी चाहें तो शरीक हो सकती हैं। वक्त 12 मई, 2017- सुबह 10 बजे से 12 बजे का रखा गया है।