ढूंढिए… आपके आस-पास ही हैं ‘कबीर के लोग’

ढूंढिए… आपके आस-पास ही हैं ‘कबीर के लोग’

पुष्य मित्र

बोरिंग कैनाल रोड पर अक्सर एक गाड़ी दिखती थी, जिसके पीछे लिखा होता था- कबीर के लोग। मैं अक्सर सोचता कि पटना में ऐसा कौन प्रगतिशील व्यक्ति है, जिसने अपने लक्जरी फोर व्हीलर के पीछे ‘कबीर के लोग’ लिखवा रखा है। खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजय पासवान के घर भोला पासवान शास्त्री वाली किताब लेने गया। यह उनकी ही कार थी।

यह सच है कि ओपन फोरम पर जलील से जलील बातें करने वाले राजनेता से जब आप व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे तो समझ आएगा कि ज्ञान, अनुभव और समझदारी के स्तर पर वह व्यक्ति कितना समृद्ध है। मगर संजय पासवान की बात ही अलग है। वे सचमुच बुद्धिजीवी हैं। प्रोफेसर हैं और लेखक भी। उनका ड्रॉइंग रूम किताबों और उनके नायक- नायिकाओं की तस्वीर से भरा है। उनके नायक हैं, जगजीवन राम और भोला पासवान शास्त्री और नायिका हैं किशोरी दाय यानी जनक नंदिनी सीता।

उन्होंने खूब लिखा है, मोटी मोटी किताबों से लेकर पतली पुस्तिकाएं तक। 14 वॉल्यूम में दलित इनसायक्लोपीडिया की रचना की है। शुरुआत नक्सली संगठनों से की, फिर भाजपा में आ गए। राजनीति में हैं, मगर अपनी शर्तों पर। पार्टी से कह रखा है, सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, अगर गुंजाइश बनती हो तो टिकट दें। सुरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

ईस्ट बोरिंग केनाल रोड के एक सामान्य अपार्टमेंट में रहते हैं। खुद एसोसिएट प्रोफेसर हैं, पत्नी भी प्रोफेसर हैं। कहते हैं, बहुत पैसा आ जाता है, अब पैसों का क्या करेंगे। बच्चे जेएनयू से पढ़ाई कर रहे हैं। कहते हैं, हायर एजुकेशन का जमाना आने वाला है इसलिये बच्चों को कम से कम पीएचडी तो कराना है। लगे हाथ मुझे भी उन्होंने यही सलाह दी कि पीएचडी कर लीजिये। भोला पासवान शास्त्री वाली किताब के साथ दो और किताबें दीं और कहा कि पानी के मसले पर जमकर काम कीजिये। मैथिली में बतियाते रहे। और भी बहुत कुछ कहा। ऐसे लोगों से मिलकर अच्छा लगता है।


PUSHYA PROFILE-1पुष्यमित्र। पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय। गांवों में बदलाव और उनसे जुड़े मुद्दों पर आपकी पैनी नज़र रहती है। जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता का अध्ययन। व्यावहारिक अनुभव कई पत्र-पत्रिकाओं के साथ जुड़ कर बटोरा। संप्रति- प्रभात खबर में वरिष्ठ संपादकीय सहयोगी। आप इनसे 09771927097 पर संपर्क कर सकते हैं।