कटिहार रेलवे स्टेशन की तारीफ़ में दो शब्द

कटिहार रेलवे स्टेशन की तारीफ़ में दो शब्द

संतोष कुमार

katihar junction-1आज पहली बार यहां आने का मौका मिला। इतनी सफाई देखकर ऐसा एहसास हुआ कि शायद बिहार में नहीं कहीं और खड़े हों। इतनी सफाई तो राज्य की राजधानी पटना स्टेशन पर कभी नहीं दिखी। साफ-सफाई, रौशनी, वाइपर से ट्रेन के खिड़की को कर्मी द्वारा साफ करते देखना सुकून दे रहा था।

katihar junction-2पता चला खास दिनों में नहीं साधारण दिनों में भी ऐसा ही रहता है। इसकी बधाई देने के लिए जब प्रबन्धक से मिला तो उन्होंने प्रफुल्लित मन से कहा कि लोग यहां सिर्फ शिकायत करने आते हैं। आप पहले आदमी हैं जो बधाई देने आये हैं।

वैसे मैंने विगत वर्षों में कई लिखित शिकायतें भी कीं, जिसमें कई का समाधान भी हुआ। मुझे लगता है कि हम सभी को लिखित शिकायत के साथ बधाई देने की भी आदत रखनी चाहिए शायद व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सहायक हो।


katihar santosh profileसंतोष कुमार। सामाजिक कार्यकर्ता। सीतामढ़ी के मथुरा हाई स्कूल से शुरुआती पढ़ाई। दिल्ली यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की। आप उनसे 097095 71033 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।