ब्लैकमनी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

ब्लैकमनी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

rupeeकालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है । आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला लिया गया है । यानी 9 नवंबर से आपके 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं चलेंगे । हालांकि आपके पास अगर ये नोट हैं तो घबराने की जरूरत नहीं । ये नोट आप दो दिन बाद बैंक में जमा करा सकते हैं । पुराने नोट बदलने के लिए सरकार ने 50 दिनों का वक्त दिया है । बैंक के अलावा डाक घरों में भी ये नोट जमा कराए जा सकते है । सरकार ने ये फैसला अचानक किया साथ ही बैंक अगले दो दिनों तक कोई-लेनदेन नहीं करेंगे और ना ही एटीएम से कोई ट्रांजेक्शन होगा। हालांकि 100, 50, 20, 10, 5, 2, 1 रुपये के नोट पर पाबंदी नहीं लगाई गई है ।

हालांकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है । जरूरी जगहों पर 11 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों का लेनदेन किया जा सकता है । मसलन अस्पताल, पेट्रोल पंप और रेलवे टिकट काउंटर, बस स्टेशन, सरकारी राशन की दुकान पर अगले दो दिन तक पुराने नोटों का लेनदेन होगा । इसके बाद आप अपने नोट बैकों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच बदल सकते हैं । हालांकि नोट बदलने के लिए पहचान पत्र दिखाना ज़रूरी होगा । वोटर आईडी, आधार कार्ड,राशन कार्ड दिखा कर आप नोट बदल सकेंगे, लेकिन 24 नवंबर तक प्रति दिन 4 हजार के पुराने नोट ही बदल सकते हैं । चेक,डीडी, डेबिट,क्रेडिट कार्ड और ऑन लाइन पेमेंट पर कोई रोक-टोक नहीं होगी ।note

अगले दो दिनों तक बैंक और एटीएम बंद रहेंगे । दो दिन बाद भी एटीएम से सिर्फ 2 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन किये जा सकेंगे । हालांकि कुछ दिन बाद ये सीमा बढ़ाकर 4000 रुपये की जाएगी और बाद में इसे सामान्य कर दिया जाएगा ।इसी तरह शुरुआती दिनों में बैंक से भी 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक निकालने की ही छूट दी गई है ।

ऐसा नहीं है कि 500 के नोट दोबारा जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि RBI ने 500 और 1000 के बदले 500 और 2000 रुपये के नोट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है । नये नोटों पर स्वच्छ भारत अभियान के साथ 500 के नोट पर लाल किले की तस्वीर नजर आएगी और 2000 रुपये
के नोट पर मंगल यान की तस्वीर छपी होगी ।