लाल किले के प्राचीर से 2014 के 15 वादे

लाल किले पर घड़ी की टिक-टिक चालू है। प्रधान सेवक के दूसरे भाषण में क्या होगा?
लाल किले से प्रधान सेवक का पहला भाषण

15 अगस्त, वो दिन जिसके नाम मात्र से आज़ादी का रोमांच भर जाता है। इस दिन पूरा देश आज़ादी का जश्न मनाता है। शहर से लेकर गांव की गलियों तक फेरी निकलती है। लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। लाल किले के प्रीचार से प्रधानमंत्री के हर लफ़्ज़ को पूरा राष्ट्र बड़े गौर से सुनता है। इस भरोसे के साथ कि इन लफ़्ज़ों में वो संकल्प दोहराया जाएगा, जो देश को बदलाव की दिशा में आगे ले चलेगा। टीम बदलाव के साथ आप भी एक सरसरी निगाह उन बातों पर डालिए जो ‘प्रधान सेवक’ प्रधानमंत्री ने एक साल पहले लाल किले से संबोधन के दौरान कहीं थीं।

प्रधानसेवक के पहले भाषण की 15 बड़ी बातें

1. गांव और शहर में रहने वाले माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश पर जोर दें
2. महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध पर रोक लगे, उन्हें भयमुक्त वातावरण मिले
3. बेटियां देश का गौरव हैं, बेटों की चाहत में बेटियों की बलि न दें
4. सांप्रदायिक हिंसा देश के लिए घातक। ख़ून बहाने से धरती सिर्फ लाल होगी और कुछ नहीं होगा
5. देश के विकास के लिए पीपीपी मॉडल के जरिए नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ना होगा

6. प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत का ऐलान, गरीबों के बैंक अकाउंट खोलने का वादा
7. हर ग़रीब के लिए सस्ती बीमा योजना, हादसे में या सामान्य मौत को लेकर बीमा योजना
8. भारत को आयातक देश से निर्यातक बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का संकल्प, मेक इन इंडिया का नारा दिया
9. देश के युवाओं को रोजगार के लिए स्किल इंडिया मिशन का संकल्प लिया
10. देश के लोगों से स्वच्छता मिशन से जुड़ने की अपील की, टेंपल से पहले टॉयलेट का संकल्प लिया

11. सांसद आदर्श ग्राम योजना शुरू करने का ऐलान किया, पहले चरण में सांसदों को एक-एक गांव को आदर्श बनाने की ज़िम्मेदारी उठाने को कहा
12. डिजिटल इंडिया की शुरुआत का एलान किया, ई गवर्नेंस पर दिया जोर
13. योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग के गठन का ऐलान किया
14. ग़रीबी उन्मूलन के संकल्प को सरकार का अहम लक्ष्य बताया
15. सभी पड़ोसी देशों से रिश्ते बेहतर करने का वादा किया