गांवों के लिए बजट में क्या है?

  • 1. सभी टैक्स योग्य सेवाओं पर 0.5 कृषि कल्याण सेस लगाया जाएगा। jaitly finance

    2. एक जून से कृषि कल्याण उपकर लागू होगा।

    3. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया जाएगा, 655 करोड़ रुपये आवंटित

    4. 16.8 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं, डिजिटल साक्षरता के लिए स्कीम चलाई जाएगी।

    5. 1 मई 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य

    6. मनरेगा के लिए 38500 करोड़ रुपये की राशि

    7. किसानों के लिए डेयरी उद्योग को ज्यादा लाभप्रद बनाने के लिए चार नई योजनाएं

    8. पीएम फ़सल बीमा योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़ रुपये आवंटित

    9. कृषि बाजार को शहरों से जोड़ने के लिए ई-प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा

    10. देश की भंडारण क्षमता में 97 लाख मीट्रिक टन की बढ़ोतरीdhan (10)

    11. ग्रामीण सड़क योजना पहले की तुलना में ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू

    12. 80.6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था होगी

    13. 20 हजार करोड़ रुपये से सिंचाई निधि बनाई जाएगी

    14. किसानों की आमदनी अगले पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य

    15. कृषि क्षेत्र के लिए आवंटन 35984 करोड़ रुपये